मालदीव में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना को एक बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें यहां स्पोर्ट्स आइकॉन चुना गया है. इस खास सम्मान के लिए 16 इंटरनेशनल खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल जगत और एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल थे.


रैना को यह सम्मान मालदीव में आयोजित हुए स्पोर्ट्स अवार्ड 2022 में दिया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 17 मार्च को किया गया था. अवार्ड पाने के बाद रैना ने एक ट्वीट के जरिए मालदीव के राष्ट्रपति और खेल मंत्री को इस सम्मान के लिए धन्यवाद कहा. रैना ने लिखा, 'आदरणीय इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और अहमद महलूफ को धन्यवाद. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड चैंपियन्स के बीच भारत को रिप्रजेंट करने की फीलिंग अद्भुत है. बेहतरीन अवार्ड सेरेमनी आयोजित करने के लिए ढेर सारी बधाईयां.'






ऐसा रहा है रैना का इंटरनेशनल करियर
सुरेश रैना ने साल 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे मैचों में 5 शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5615 रन बनाए. इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 35.31 का रहा. रैना टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते थे. उन्होंने 78 टी-20 इंटरनेशनल्स में एक शतक और पांच अर्धशतक की बदौलत 1605 रन बनाए. टी-20 में उनका रन औसत 29.18 रहा. सुरेश रैना ने अपने करियर में कम ही टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 18 टेस्ट में एक शतक और सात अर्धशतकों के साथ 768 रन बनाए. रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 विकेट भी लिए हैं.


मिस्टर IPL के नाम से जाने जाते हैं रैना
IPL में भी रैना ने खूब रन बनाए हैं. वह IPL में सबसे पहले पांच हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी थे. इस लीग के 205 मैचों में रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतक के साथ 5528 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले दो साल के खराब प्रदर्शन के चलते इस बार रैना को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था.