Reaction on Suresh Raina Retirement: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा. उनकी इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं. फैंस उनकी बेहतरीन पारियों से लेकर उनके जबरदस्त शॉट्स के वीडियो शेयर कर रहे हैं. सुरेश रैना की पूर्व IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने इस धुरंधर के लिए स्पेशल पोस्ट की है.


चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा है, 'चेन्नई की गलियां कभी नहीं भूलेंगी कि चिन्ना थाला हम सभी के लिए क्या मायने रखते थे. धन्यवाद मिस्टर IPL.' सुरेश रैना ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. वह चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा IPL रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. एक समय वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. यही कारण है कि उन्हें Mr. IPL के नाम से भी पुकारा जाता है.










सुरेश रैना को इस साल IPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. CSK ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से वह दो साल पहले ही रिटायर हो चुके थे. अब जब उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है तो फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. कोई उन्हें क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दे रहा है तो कोई लिख रहा है कि रैना के बिना IPL अब अधूरा ही लगेगा. देखें रिएक्शंस...






























 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच 


Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण