भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. सुरेश रैना ने एक ऐसा बयान दिया है कि जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. सुरेश रैना ने कहा है कि वह ब्राह्मण होने की वजह से चेन्नई की संस्कृति को आसानी से अपनाने में कामयाब हुए.


दरअसल, सुरेश रैना को तमिलनाडु प्रीमियर लीग सीजन पांच के शुरुआती मैच में कॉमेंट्री टीम में शामिल किया गया था. इसी दौरान एक कमेंटेटर ने सुरेश रैना से दक्षिण भारत की संस्कृति को अपनाने के बारे में सवाल पूछा. जिसके जवाब में रैना ने कहा कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें चेन्नई की संस्कृति अपनाने में बेहद आसानी हुई.


सुरेश रैना ने कहा, ''मुझे लगता है मैं भी ब्राह्मण हूं. मैं 2004 से चेन्नई में खेल रहा हूं. दक्षिण भारत की संस्कृति से मुझे प्यार है. मैं अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ खेल चुका हूं. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, एल बालाजी के साथ खेल चुका हूं. मैं 2008 से ही सीएसके का हिस्सा हूं.''



इस कमेंट में खुद को ब्राह्मण बताना ही सुरेश रैना को भारी पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सुरेश रैना को निशाने पर ले लिया है और उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगने को भी कहा जा रहा है. 


एक यूजर ने लिखा है कि ''सुरेश रैना को अपनी बात पर शर्म आनी चाहिए. ऐसा लगता है कि आप आज तक चेन्नई की संस्कृति को समझ ही नहीं पाए हैं.''



एक अन्य यूजर ने कहा कि सुरेश रैना को ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.



बता दें कि सुरेश रैना ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रैना ने भारत के लिए 226 वनडे में 5615 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट और 78 टी20 मुकाबले भी खेले.


ENG Vs PAK: पाकिस्तान के हिस्से आई एक और करारी हार, रॉय ने धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई