MS Dhoni: नेट्स में धोनी की गेंदबाजी का सामना करना सबसे मुश्किल काम, सुरेश रैना ने बताई इसके पीछे बड़ी वजह
Suresh Raina: धोनी के साथ लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना ने बताया कि नेट्स पर धोनी की गेंदबाजी का सामना करना सभी के लिए एक कठिन काम होता, क्योंकि वह आउट करने के बाद पूरे दिन चिढ़ाते हैं.
![MS Dhoni: नेट्स में धोनी की गेंदबाजी का सामना करना सबसे मुश्किल काम, सुरेश रैना ने बताई इसके पीछे बड़ी वजह Suresh Raina Says Facing MS Dhoni The Toughest Bowler he faced in the nets Chennai Super Kings MS Dhoni: नेट्स में धोनी की गेंदबाजी का सामना करना सबसे मुश्किल काम, सुरेश रैना ने बताई इसके पीछे बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/30a65afb07c9c783ac509f46f977832f1688184688180786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suresh Raina On MS Dhoni Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपने करिश्माई नेतृत्व के लिए जहां पहचाने जाते हैं. वहीं अब उनके साथ लंबे समय तक खेलने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया. रैना और धोनी टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए काफी लंबे समय तक एकसाथ खेले हैं. ऐसे में अब रैना ने धोनी को लेकर जो बयान दिया है वह सभी फैंस के लिए काफी हैरानी भरा जरूर माना जा सकता है.
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के शो होम ऑफ हीरोज में खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने नेट्स पर धोनी से अधिक खतरनाक गेंदबाज का अब तक सामना नहीं किया है. वह यदि किसी खिलाड़ी को नेट्स पर आउट करने में कामयाब होते थे तो आप उनके आसपास भी भटकना नहीं चाहेंगे
रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि मुरलीधरन और मलिंगा दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, लेकिन नेट्स में धोनी से कठिन कोई बॉलर नहीं. यदि उन्होंने आपको नेट्स पर आउट कर दिया तो आप उनके पास अगले एक-डेढ़ महीने तक बैठ नहीं पायेंगे. वह आपको लगातार किसी ना किसी तरह याद दिलाते रहेंगे कि उन्होंने आपको किस तरह से आउट किया था.
नेट्स में धोनी फॉस्ट, स्पिन, लेग स्पिन सभी गेंदबाजी करते
अपने बयान में सुरेश रैना ने आगे कहा कि नेट्स पर धोनी ऑफ स्पिन, मीडियम फास्ट, लेग स्पिन सारी गेंदबाजी करते हैं. वह फ्रंट फुट नौ-बॉल को भी नेट्स में सही बताते हैं. टेस्ट में उन्हें रेड बॉल मिलते ही वह तुरंत गेंदबाजी के लिए तैयार हो जाते. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. इसके ठीक बाद धोनी ने अपने घुटने का ऑपरेशन भी करवाया है.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)