(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'SRH का फाइनल जीतना तय है, क्योंकि पैट कमिंस...', KKR फैंस का दिल तोड़ देगा सुरेश रैना का बयान
IPL 2024: अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2-2 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लिहाजा, दोनों टीमें तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
Suresh Raina On SRH vs KKR Final: आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2-2 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लिहाजा, दोनों टीमें तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि किस टीम को कामयाबी मिलती है? बहरहाल, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना ने अपना बयान दिया है.
'सनराइजर्स हैदराबाद के चैंपियन बनने के आसार ज्यादा हैं...'
सुरेश रैना का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के चैंपियन बनने के आसार ज्यादा हैं, इसके पीछे वजह हैं पैट कमिंस... यह खिलाड़ी कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप जीत चुका है, वह जानता है कि बड़े मैचों में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसे बेहतर बनाया जाया है. इस तरह अहम मैचों में टीम के सारे खिलाड़ियों को अपना रोल पता होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो काम आसान हो जाता है. इसके अलावा सुरेश रैना ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी मजबूती पर खेलना चाहिए, इस टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है, लिहाजा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहिए.
'सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करना चाहिए...'
सुरेश रैना ने आगे कहा कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहती है तो दबाव श्रेयस अय्यर की टीम पर होगा. साथ ही यह देखना मजेदार होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्थी के स्पेल को कैसे खेलती है? इन दोनों के 8 ओवर मैच के लिहाज से अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं. लेकिन पैट कमिंस के अनुभव को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी लग रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Final Live Streaming: SRH-KKR के बीच कब, कहां और कैसे देखें फाइनल, यहां जानें फुल डिटेल्स
T20 World Cup 2024: शाहीन अफरीदी ने उप-कप्तान बनने से किया इनकार! अब सामने आई PCB की सफाई