Suresh Raina On Rishabh Pant Accident: पिछले दिनों टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस कार हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं थीं. इस वजह से ऋषभ पंत भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. दरअसल, ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद रिकवर नहीं कर पाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन साल भर का वक्त लग सकता है. वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल 2023 के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा इस बात के आसार बेहद कम हैं कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होंगे.


ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद सुरेश रैना ने कार चलाना छोड़ दिया...


बहरहाल, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद मुझे बड़ी सीख मिली है. मैंने कार चलाना छोड़ दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के मुताबिक, उन्होंने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से कार चलाना छोड़ दिया है. अब वह खुद से कार ड्राइव नहीं करते हैं. उन्होंने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद यह फैसला लिया है.


इंटरनेशनल और आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं सुरेश रैना


गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना फिलहाल दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना इंडिया महाराजा टीम के हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने तकरीबन 2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा वह आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. दरअसल, सुरेश रैना भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं.आईपीएल में सुरेश रैना का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस वजह से सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है.


ये भी पढ़ें-


LLC 2023: एलिमिनेटर मैच में इंडिया महाराजा की एशिया लायंस से टक्कर, प्लेइंग XI-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत जानिए फुल डिटेल