भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के घर में खुशियों ने दस्तक दी है. सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने सोमवार को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. सुरेश रैना और प्रियंका का यह दूसरा बच्चा है. सुरेश रैना की एक साल की बेटी है जिसका नाम ग्रेसिया रैना है. सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी खुशियों को सांझा किया है.


सुरेश रैना ने लिखा, ''नई शुरुआत होने जा रही है. उम्मीदें, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हम ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का इस दुनिया में स्वागत करते हैं. वो सीमाओं के पार जाए हर किसी की जिंदगी में खुशियां और शांति लाने के लिए.''



सुरेश रैना के इस मैसेज के बाद से ही उनके साथ खेलने वाले कई साथियों ने उन्हें बधाई दी है. वहीं रैना की बात करें तो वह पिछले कई सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में रैना सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं.


सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. रैना ने 13वें सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से प्रैक्टिस सेशन रद्द होने के बाद सुरेश रैना अपने घर वापस लौट गए. फिलहाल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक टाला गया है. लेकिन गंभीर हालात के मद्देनज़र फिलहाल आईपीएल का आयोजन होने की संभावना कम ही हैं.


IPL 2020: BCCI आईपीएल के आयोजन के लिए इस आखिरी विकल्प पर कर रहा है विचार