Suresh Raina In Abu Dhabi T10 League: सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने बीते छह सितंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया था, लेकिन अब क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, सुरेश रैना अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10 League) लीग में खेलते नजर आएंगे. अबू धाबी टी10 की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स (Deccan Gladiators) रैना को अपने साथ जोड़ा है. इस तरह सुरेश रैना पहली बार अबू धाबी टी10 में खेलते नजर आएंगे.
डेक्कन ग्लैडिएटर्स का हिस्सा होंगे सुरेश रैना
आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, जेसन रॉय, तस्कीन अहमद, ओडियन स्मिथ और मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गज खिलाड़ी डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा हैं. अब सुरेश रैना के आने के बाद यह टीम और मजबूत नजर आ रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों सुरेश रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में दिखे थे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में सुरेश रैना इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा थे. दरअसल, साल 2020 में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने पिछले साल आईपीएल खेला था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को नहीं किया था रिटेन
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को रिलीज कर दिया था. इसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान किसी टीम ने सुरेश रैन में दिलचस्पी नहीं दिखाई. बताते चलें कि यह पहली बार हुआ जब सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेले. वहीं, इस खिलाड़ी ने बाकी लीगों में खेलने के लिए आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह डेक्कन ग्लैडिएटर्स की जर्सी में मैदान पर दिखेंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch Video: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले Virat Kohli ने KL Rahul को दी टिप्स! वीडियो वायरल