Suresh Raina In LPL: पिछले दिनों खबर थी कि सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपना नाम देंगे, यानि वह लंका प्रीमियर लीग 2023 सीजन में खेलेंगे. लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, अब खबर आ रही है कि सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अपना नाम नहीं देंगे. इस तरह वह लंका प्रीमियर लीग 2023 सीजन में नहीं खेलेंगे. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग ऑक्शन से नाम वापस लेने का फैसला किया है.


सुरेश रैना ने लंका प्रीमियर लीग ऑक्शन से नाम वापस क्यों लिया?


दरअसल, मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि सुरेश रैना ने लंका प्रीमियर लीग ऑक्शन से नाम वापस लेने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि लंका प्रीमियर लीग ऑक्शन में सुरेश रैना को खरीदने में किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने ऑक्शन से नाम वापस लेने का फैसला किया. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह खबर लगातार सुर्खियां बटोर रही थी कि सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग 2023 में खेलते नजर आएंगे.






मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हैं सुरेश रैना...


गौरतलब है कि सुरेश रैना भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी भारत के अलावा आईपीएल में अपनी अलग पहचान बनाई. सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. सुरेश रैना लंबे वक्त तक महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. हालांकि, वह चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा गुजरात लॉयंस के लिए भी खेले. इसके अलावा वह इंटरनेशनल टी20 मैचों में भारत के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya: क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? सौरव गांगुली ने कही हैरान करने वाली बात


Ravi Ashwin Stats: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में यह करिश्मा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने