विराट-अनुष्का की शादी से हैरान हुए एबी डिविलियर्स, इस अंदाज में दी बधाई
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ओर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने इस जोड़े को शादी की मुबारकबाद दी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ओर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इटली में 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने इस जोड़े को शादी की मुबारकबाद दी.
इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट के साथ खेलने वाले एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है. डिविलियर्स ने एक वीडियो जारी कर विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी है.
डिविलियर्स ने कहा, 'आप दोनों को शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं विराट-अनुष्का. अचानक हुई इस शादी से मैं हैरान हूं, लेकिन मुझे पता था कि तुम लोग इस तरह की सरप्राइज दे सकते हो. आप दोनों हमेशा खुश रहें, उम्मीद है कि आपके बहुत सारे बच्चे होंगे'.
आपको बता दें कि 11 दिसबंर को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सात जन्मों तक साथ निभाने के वादे के साथ सात फेरे लिए. ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में आयोजित हुई.
इस सेरमनी में परिवार के कुछ खास लोग ही शामिल हुए. शादी की अटकलें तो काफी समय से थीं लेकिन शादी होने के बाद अनुष्का और विराट ने खुद तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में फैंस को जानकारी दी.