(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
6,6,6,6,6...RCB बल्लेबाज़ की तूफानी पारी पर फिरा पानी, T20 मैच में 4 गेंद पहले चेज़ हुए 252 रन
T20 Blast 2023: RCB के विल जैक्स ने एक ओवर में पांच छक्कों समेत सिर्फ 45 गेंदों में 96 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम 252 रन बनाने के बाद भी हार गई.
Surrey vs Middlesex Full Match Highlights: क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी. आज यह फॉर्मेट सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस फॉर्मेट में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. ऐसा ही कुछ नज़ारा बीती रात देखने को मिला. इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में गुरुवार रात सरे और मिडिलसेक्स के बीच मैच में 500 से ज्यादा रन बने. हैरानी की बात यह रही कि 253 रनों का लक्ष्य 19.2 ओवर में ही हासिल हो गया.
RCB बल्लेबाज़ ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, बेकार गई तूफानी पारी
इस मैच में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट पर 252 रन बनाए. सरे के लिए आरसीबी के विल जैक्स ने सिर्फ 45 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत 96 रन बनाए. जैक्स ने सिर्फ एक ओवर में ही पांच छक्के भी जड़े. उनके अलावा लौरी इवांस ने 37 गेंदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली. इवांस के बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. सैम कर्रन का बल्ला खामोश रहा, वहीं कप्तान क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 16 रन बनाए.
5 consecutive sixes by Will Jacks in a single over.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2023
RCB player to watch out in IPL 2024.pic.twitter.com/L6hc1r7UWe
आसानी से चेज़ हो गए 252 रन
253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स ने पहले ओवर से ही हल्ला बोल दिया. कप्तान और ओपनर स्टीफन एस्कीनाज़ी ने 39 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके साथी ओपनर जो क्रेकनेल ने 16 गेंदों में 36 रन बनाए. एस्कीनाज़ी ने जहां 13 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं क्रेकनेल ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
इसके बाद मैक्स होल्डन ने 35 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. हालांकि, उनका साथ रियान हिजिंस ने भी दिया. हिजिंस ने 24 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 48 रन बनाए. अंत में जैक डेविस तीन गेंदों में 11 पर नाबाद लौटे.