नई दिल्ली: जिस तेज़ी और गति के साथ क्रिकेट आगे की ओर बढ़ रहा है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में गेंदबाज़ों के लिए क्रिकेट कब्रगाह बन जाएगा. लेकिन फिर भी क्रिकेट की इस तेज़ रफ्तार बल्लेबाज़ी के बीच राशिद खान और रयान पटेल जैसे गेंदबाज़ आकर ये बता जाते हैं कि बल्लेबाज़ों के लिए कभी भी राह आसान नहीं होने वाली.


जी हां, राशिद खान के साथ-साथ आपने बिल्कुल सही नाम पढ़ा रेयान पटेल. ये खिलाड़ी कोई भारतीय नहीं बल्कि इंग्लिश मूल का है. 20 साल के इस युवा गेंदबाज़ ने हाल ही में अपनी पहचान बनाई है. इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट में सर्रे कें गेंदबाज़ रेयान पटेल ने ऐसा अविश्वसनीय स्पेल फेंका कि विश्व क्रिकेट में उनका नाम एक पहचान बन गया.


मध्यम गति के इस तेज़ गेंदबाज़ ने महज़ 3.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 5 रन देकर 6 विकेट चटका दिए. 5 विकेट चटकाने के लिए उन्होंने इस स्पेल में से भी सिर्फ 11 गेंदे ही लीं. रेयान ने इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 2 ही विकेट लिए थे. 


देखें वीडियो:






सर्रे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर 459 रन बनाए. जिसके जवाब में समरसेट की टीम 54वें ओवर तक 169/4 रन बनाकर खेल रही थी. लेकिन तभी रेयान गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने मैच का रूख ही पलट दिया. अगले 30 मिनट के अंदर-अंदर समरसेट की टीम 180 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और उसे फॉलो-ऑन मिला.


जिसके बाद दूसरी पारी में भी समरसेट की टीम महज़ 210 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और सर्रे ने इस मैच को पारी और 69 रनों से जीत लिया.