नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन एमएस धोनी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस द्वारा धोनी को घेरे हुए देखा जा सकता है. उसी दौरान उनकी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी उनकी बॉडीगार्ड बन कर लोगों के सामने आ जाती है और एक सुरक्षा घेर बना कर उन्हें वहां से बाहर निकालती हैं. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल कैप्टन कूल एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए मुंबई के ठाणे गए थे. जैसे ही वह परिसर से बाहर निकले लोगों ने सेल्फी लेने के लिए लोगों ने उन्हें घेर लिया. अनियंत्रित फैंस से घिरे धोनी को बचाने के लिए सपना ने एक सुरक्षा घेरा बनाकर उनको वहां से निकाला.
घटना के बाद सपना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '' 90 प्रतिशत सिक्योरिटी, 10 प्रतिशत हेयर और 500 प्रतिशत फैनगर्ल."
धोनी के करीबी लोगों में से हैं सपना
सपना धोनी के करीबी लोगों में से हैं और पिछले कई सालों से उनकी विश्वसनीय दोस्त हैं. सपना धोनी को कैप्टन साहब के नाम से बुलाती हैं. सपना उनके लिए हेयर स्टाइलिस्ट से अधिक एक करीबी सहयोगी हैं. कई सालों से वह धोनी को संवारने का काम कर रही हैं.
सपना धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट होने के साथ एक बहु आयामी महिला हैं. नारीवाद और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है. उन्होंने निर्भया नामक एक नाटक में भाग लिखा था, जिसे प्रतिष्ठित एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. इस नाटक ने एमनेस्टी इंटरनेशनल फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन अवार्ड भी जीता था.
सपना की सशक्त शख्सियत लड़कियों के लिए प्रेरणा
सपना जैसी सशक्त और उद्यमी महिला की कहानी हर लड़कियों को प्रेरित करती है. गौरतलब है कि एमएस धोनी करीब आठ महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं.
हालांकि अगले महीने होने जा रहे आईपीएल मैचों से धोनी क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. इसी बीच कई बार धोनी के संन्यास लेने की खबरें भी आती रही हैं, लेकिन धोनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: आईपीएल फैन्स को लग सकता है झटका, फ्रेंचाइजी ने इस बात पर जताई आपत्ति