World Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या प्लेइंग 11 में जगह बचा पाएंगे सूर्यकुमार यादव?
IND vs AUS: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद सूर्यकुमार यादव अपनी जगह बचा पाएंगे? अगर सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो फिर किस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है?
Surya Kumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 37 गेंदों पर नाबाद 72 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद वह अपनी जगह प्लेइंग 11 में बचा पाएंगे? ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद सूर्यकुमार को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या होगा?
दरअसल, इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने भी शतक का आंकड़ा पार किया. इससे पहले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक बनाया था. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का मिडिल ऑर्डर में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. बहरहाल, सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला.
टी20 फॉर्मेट में सुपरहिट रहे हैं सूर्यकुमार यादव
इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में ज्यादातर मौकों पर संघर्ष करते नजर आए हैं. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद टीम मैनेजमेंट की रणनीति क्या होगी? सूर्यकुमार यादव ने 53 टी20 मैचों में 46.22 की एवरेज और 172.7 की स्ट्राइक रेट 1841 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस खिलाड़ी के नाम 15 अर्धशतक दर्ज है.
वनडे फॉर्मेट में सुर्यकुमार यादव का बल्ला रहा है खामोश!
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 29 वनडे मैचों में 659 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की एवरेज 28.65 और स्ट्राइक रेट 105.61 की रही है. सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 72 रन है. जबकि इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. दरअसल, क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि सूर्यकुमार ने टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है, लेकिन अब तक वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ालने में नाकाम रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता गोल्ड, एशियन गेम्स में मेडल जीतकर रचा इतिहास