अंगुठे की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- हौसला बहुत है, जल्द मिलेंगे
सूर्यकुमार यादव अंगुठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हैं.
![अंगुठे की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- हौसला बहुत है, जल्द मिलेंगे Surya Kumar Yadav recovering from injury praises fans for love and support अंगुठे की चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं सूर्यकुमार यादव, बोले- हौसला बहुत है, जल्द मिलेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/46504c258988a1c3eb517768a05b389f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें अंगुठे में चोट लगी थी. अंगुठे के हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण उन्हें सीरीज शुरू होने के ठीक पहले टीम से बाहर होना पड़ा था. अब सूर्यकुमार यादव ने अपने फैंस को रिकवरी की जानकारी दी है.
सूर्यकुमार यादव ने खुद की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो में उनके अंगुठे पर एक कवर लगा हुआ है. इस फोटो के साथ सूर्यकुमार ने लिखा है, 'चोट हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं लेकिन आपका निरंतर प्यार, सपोर्ट और दुआएं मुझे लगातार आगे बढ़ा रही हैं. हौंसला अभी भी बहुत ऊंचा है, जल्द ही मिलेंगे.'
Injuries are always unfortunate but your constant love, support, and uplifting wishes are keeping me going... Spirit is still high, see you all very soon! 😇 pic.twitter.com/DspniPraSj
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 25, 2022
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए थे. विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने तीन मैचों में 53.50 की औसत से 107 रन जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा था. सीरीज में उन्होंने 194.54 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)