भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें अंगुठे में चोट लगी थी. अंगुठे के हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण उन्हें सीरीज शुरू होने के ठीक पहले टीम से बाहर होना पड़ा था. अब सूर्यकुमार यादव ने अपने फैंस को रिकवरी की जानकारी दी है.
सूर्यकुमार यादव ने खुद की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस फोटो में उनके अंगुठे पर एक कवर लगा हुआ है. इस फोटो के साथ सूर्यकुमार ने लिखा है, 'चोट हमेशा दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं लेकिन आपका निरंतर प्यार, सपोर्ट और दुआएं मुझे लगातार आगे बढ़ा रही हैं. हौंसला अभी भी बहुत ऊंचा है, जल्द ही मिलेंगे.'
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए थे. विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने तीन मैचों में 53.50 की औसत से 107 रन जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त रहा था. सीरीज में उन्होंने 194.54 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें..
जेम्स एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, विंडीज दौरे से बाहर होने पर कही यह बात