T20 World Cup: टी20 कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव, बाबर और रिजवान से हैं पीछे
Surya Kumar Yadav: टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
![T20 World Cup: टी20 कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव, बाबर और रिजवान से हैं पीछे Suryakumar is now only behind Babar and Rizwan's record of most T20I runs in a calendar year T20 World Cup: टी20 कैलेंडर ईयर में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव, बाबर और रिजवान से हैं पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/58cee0e474d7c44df9b2d1df177abd1c1664792203000127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Kumar Yadav: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपने टी20 क्रिकेट करियर के इतिहास में 1 हजार रन बनाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 1 हजार रन बनाए. उन्होंने यह उपलब्धि 573 गेंदों पर हासिल कर ली थी. अब इस रिकॉर्ड के वह एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
बाबर और रिजवान से हैं पीछे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. वह इस समय इस मामले में तीसरे स्थान पर काबिज है. उन्होंने साल 2022 में 793 रन बनाएं हैं. वहीं उनसे आगे इस मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. रिजवान ने साल 2021 के टी20 कैलेंडर ईयर में 1326 रन बनाए थे. वहीं बाबर आजम ने 2021 टी20 कैलेंडर ईयर में 939 रन बनाए थे.
इन दोनों के बाद सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 के टी20 कैलेंडर ईयर में 793 रन बनाए हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस साल एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. आपको बता दें कि साल 2022 में सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
टी20 सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
सूर्यकुमार यादव ने सबसे कम गेंदों पर 1 हजार रन बनाने के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टी20 क्रिकेट में भारत के ओर से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने आज 18 गेदों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया. उनसे पहले भारत के दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)