IND Vs NZ Warm-UP Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वार्म-अप मैच से पहले टीम इंडिया कई बड़े फैसले ले सकती है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दूसरे वार्म-अप मैच के लिए टीम में वापसी होना तय है. इसके अलावा दीपक हुड्डा को भी वार्म-अप मैच खेलने का मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया अपने तीन टॉप खिलाड़ियों को दूसरे वार्म-अप मैच से आराम देने का प्लान बना रही है. सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच से आराम दिया जाएगा. चूंकि केएल राहुल ने भी पहले वार्म-अप में अच्छा फॉर्म दिखाया है इसलिए वह भी दूसरे वार्म-अप मैच में प्लेइंग 11 से बाहर बैठ सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले के मद्देनज़र इन तीनों मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया उन खिलाड़ियों को भी मैच प्रैक्टिस का मौका देना चाहती है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला.
चहल को भी मिलेगा मौका
दीपक हुड्डा दूसरे वार्म-अप मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों ही खिलाड़ी दूसरे वार्म-अप मैच में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
भारत दूसरे वार्म-अप मैच में मोहम्मद शमी को भी ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी का मौका देना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की थी. शमी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है. लेकिन अब दूसरे वार्म-अप में उन्हें तीन या चार ओवर गेंदबाजी का मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया युजवेंद्र चहल को भी दूसरे वार्म-अप मैच में आजमाना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया को वनडे में मिला नया कप्तान, डेविड वार्नर नहीं बल्कि पैट कमिंस के हाथों में आई कमान