Suryakumar Yadav Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों पर 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं, यह सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी20 मैचों में चौथा शतक है. सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 फॉर्मेट में 4 शतक बनाए हैं.
पहली 29 गेंदों पर 35 रन, फिर आया तूफान...
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इनिंग की पहली 9 गेंदों पर 18 रन बनाए. इसके बाद अगली 20 गेंदों पर 17 रन बनाए. लेकिन आखिरी 26 गेंदों पर 65 रन बना डाले. भारतीय कप्तान 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर पवैलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव को लिजार्ड विलियम्स ने आउट किया.
ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी20 करियर
सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 60 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2141 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की एवरेज 45.55 की रही है. इसके अलावा स्ट्राइक रेट 171.55 है. साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में 4 शतक के अलावा 17 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
साउथ अफ्रीका के सामने 202 रनों का टारगेट
वहीं, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 202 रनों का टार्गेट है. सूर्यकुमार यादव के अलावा यशस्वी जयसवाल ने 41 गेंदों पर 60 बनाए. भारतीय ओपनर ने अपनी इनिंग में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जयसवाल के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर शुभमन गिल समेत तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रवीन्द्र जडेजा जल्दी पवैलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें-
Usman Khawaja: पहले जूते पर विवाद, फिर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे उस्मान ख्वाजा; जानें पूरा माजरा