Suryakumar Yadav India vs New Zealand: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया था. यह बड़ा ही रोमांचक मैच था. इसमें न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 99 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारती टीम आखिरी गेंद पर इस मैच को अपने नाम कर सकी. भारतीय टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया. भारतीय पारी में बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के बीच सही कॉल न हो पाने के चलते सुंदर रन आउट हो गए. 


यह वाक़या दूसरी पारी के 15वें ओवर में हुआ. इस रन आउट में सूर्या ने शॉट मारा और वो रन लेने के लिए भाग लिए. लेकिन दूसरी ओर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खेड़ वॉशिंगटन सुंदर उन्हें मना कर रहे थे, लेकिन फिर भी सुर्या अपनी क्रीज़ से निकलकर दूसरे छोर पर पहुंच गए. इसको देख सुंदर ने उनके लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया. मैच के बाद सूर्या ने कबूल किया कि सुंदर को आउट कराना उनकी गलती थी. 


यह मेरी गलती थी


सूर्या ने मैच के बाद रन आउट के बारे में बात करते हुए कहा, “यह मेरी गलती थी. यह रन नहीं था. मैंने नहीं देखा कि गेंद किधर जा रही है. यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था. हमें नहीं लगता था कि दूसरी पारी में इस तरह का मोड़ आएगा लेकिन इसको स्वीकार करना ज़रूरी है.”


उन्होंने आगे कहा, “हमें उस ओवर में अपने आप को शांत रखने के लिए सिर्फ एक हिट चाहिए था. विनिंग रन से पहले हार्दिक मेरे आया बोला, ‘तुम इस गेंद पर मैच खत्म कर रहे और इस बात ने मुझे विश्वास दिया.” बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 1 चौके की मदद से 26 रनों की नाबाद पारी खेली. सूर्या को इस मैच जिताऊ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से भी नवाज़ा गया.    


 


ये भी पढ़ें...


Cricket Australia Awards: स्टीव स्मिथ को मिला 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, जानें कैसा रहा प्रदर्शन