Suryakumar Yadav vs PAK In T20Is: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख कर रहे हैं. बहरहाल, भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर चलते बने. हारिस रऊफ की गेंद पर मोहम्मद आमिर ने सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ा. इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म बदस्तूर जारी रहा.
पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहा है सूर्यकुमार यादव का बल्ला...
आंकड़ें बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ क्रमशः 11, 18, 13, 15 और 7 रन बनाए हैं. इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टी20 मैचों की 5 पारियों में महज 64 रन बना सके. हालांकि, इस वक्त यह भारतीय बल्लेबाज आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है. पिछले दिनों आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने कई अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में चलते बने. टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.
इन टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत...
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया. टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. बहरहाल, आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा है. इसके बाद सुपर-8 राउंड के मैच खेले जाएंगे. फिलहाल, भारत के ग्रुप में अमेरिका टॉप पर काबिज है. अमेरिका के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. भारतीय टीम 1 मैच में 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-