Suryakumar Yadav & KL Rahul: आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्याकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम को हरा का सामना करना पड़ा, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश (Dodda Ganesh) बड़ा बयान दिया है.


दरअसल, डोडा गणेश (Dodda Ganesh) आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) के प्रदर्शन के खासा प्रभावित हुए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) के इंटेट की जमकर तारीफ की, लेकिन ओपनर केएल राहुल को एक अहम सुझाव दिया है. डोडा गणेश ने ट्विटर पर कहा कि बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग करना बहुत अहम है.


'अब वक्त आ गया है कि केएल राहुल अपने खेल में बदलाव करें'


गौरतलब है कि आईपीएल (IPL) में स्लो स्ट्राइक रेट के कारण केएल राहुल (KL Rahul) को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने अपनी बल्लेबाजी से दिखाया कि टी20 क्रिकेट में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि केएल राहुल अपने खेल में बदलाव करें, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले इंग्लैंड के कोच का बयान, स्टोक्स-रूट को लेकर कही खास बात


Gujarat में खेला जा रहा था फेक Fake IPL, रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा पैसा ऐंठ रहे गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार