ICC T20 Rankings: ताजा रैंकिंग में चमके सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या, बाबर आजम को नुकसान होना जारी
ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ है. हार्दिक पांड्या भी ताजा रैंकिंग में छा गए हैं.
ICC T20I Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 फॉर्मेट में ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. हालांकि पूर्व नंबर एक बाबर आजम का नीचे गिरना जारी है और वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं.
मोहम्मद रिजवान 825 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम 792 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. सूर्यकुमार यादव को ताजा रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है और अब नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार के 780 प्वाइंट्स हैं और वह अगर आने वाले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके पास नंबर दो पर भी पहुंचने का मौका है.
बाबर आजम को लगातार खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इस महीने की शुरुआत में बाबर आजम ने टी20 रैंकिंग में नंबर वन का ताज गंवाया था. इसके बाद अब बाबर आजम चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं और उनके 771 प्वाइंट्स हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 725 प्वाइंट्स के साथ नंबर पांच पर बने हुए हैं.
बेहतरीन फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
तीन महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद हार्दिक पांड्या ने शानदार फॉर्म दिखाया है. हार्दिक पांड्या को अब अपने बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है. हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में नंबर 5 पर पहुंच गए हैं.
वहीं सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस साल टी20 इंटरनेशनल में वो भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में इस साल 18 पारियां खेली हैं और उन्होंने 613 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 38.31 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 182.44 का है.
T20I में मोहम्मद रिजवान का जलवा जारी, विराट कोहली का बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ा