Suryakumar Yadav & Rashid Khan: भारत और अफगान खिलाड़ियों के बीच ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड शानदार बॉन्डिंग है. इस तरह के नजारा कई बार देखने को मिले हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है. दरअसल, राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राशिद खान प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है- 'हम आपको मिस कर रहे हैं.'


'और हम आपको मिस करेंगे...'


वहीं, राशिद खान के पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने रिप्लाई किया. भारतीय दिग्गज ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'और हम आपको मिस करेंगे'. फिर राशिद खान ने रिप्लाई किया कि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं... इस तरह दोनों दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली. अब सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.






अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे सूर्यकुमार यादव


बताते चलें कि भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, सूर्यकुमार यादव चोट से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव चोट का शिकार हो गए थे. लिहाजा, सूर्यकुमार यादव भारत-अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. गौरतलब है कि आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव टॉप पर काबिज हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: 'अगर वो उपलब्ध हैं तो अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुना चाहिए था; इस गेंदबाज को नहीं चुने जाने पर आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी


Mohammed Shami: तलाक समेत मानसिक परेशानियों से जूझते रहे, लेकिन नहीं मानी हार, ऐसे मोहम्मद शमी ने जीता अर्जुन अवार्ड