(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN 2022: टेस्ट सीरीज के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह सूर्यकुमार यादव और सौरभ कुमार होंगे स्टैंडबॉय प्लेयर
Suryakumar Yadav & Saurabh Kumar: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चोटिल रवीन्द्र जडेजा की जगह सूर्यकुमार यादव और सौरभ कुमार को स्टैंडबॉय प्लेयर बनाया गया है.
IND vs BAN Test Series 2022: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा को चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा है. अब बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह स्टैंडबॉय प्लेयर के नाम का ऐलान किया है. वनडे और टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
चटगांव में खेला जाएगा पहला टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के तीनों मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें-
Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में जड़ दिए 7 छक्के