Suryakumar Yadav Social Media Post: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के टखने की सर्जरी पूरी हो गई है. उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे.


पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव बुरी तरह चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट आई थी. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. उनके टखने के लिगामेंट्स फट गए थे. इसी के बाद तय हो गया था कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा.


सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'सर्जरी हो गई है. मेरी फिक्र और मेरे स्वास्थ्य के लिए दुआएं करने के लिए मैं सभी का आभारी हूं. और मैं आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुश हूं कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा.'






जोहानिसबर्ग टी20 में लगी थी चोट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में फील्डिंग के दौरान सूर्या का टखना मुड़ गया था. इस मुकाबले की पहली पारी में सूर्या ने लाजवाब शतक जमाया था. इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी आई तो तीसरे ओवर में प्रोटियाज बल्लेबाज द्वारा लगाए गए एक शॉट को रोककर गेंद को थ्रो करने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें फौरन फिजियो द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया था. हालांकि मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव यह कहते नजर आए थे कि मैं ठीक हूं. मैं चल सकता हूं. यानी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.


सूर्यकुमार यादव जब अफ्रीका दौरे से भारत लौटे तो उनके टखने का स्कैन किया गया. इसमें ग्रेड-2 स्तर का टियर (फटना) पाया गया. इसी के बाद यह साफ हो गया था कि यह खिलाड़ी अब लंबे वक्त तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे. यही कारण भी रहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AFG T20I: पहले स्कोर टाई.. फिर सुपर ओवर भी टाई, अफगान टीम ने खूब लड़ी लड़ाई; ऐसा रहा आखिरी पलों का रोमांच