Asia Cup 2022: भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, भारतीय पारी के शुरूआत धीमी हुई, लेकिन  सूर्यकुमार यादव की पारी ने टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन तक पहुंचा दिया.  सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में 4 छक्के समेत 26 बना डाले. दरअसल, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में यह नया रिकार्ड है.


20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने सूर्यकुमार यादव


हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 20वें ओवर में 26 रन बनाकर बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया. यह 20वें ओवर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है. इस ओवर में हैट्रिक समेत सूर्यकुमार यादव ने 4 छक्के जड़े. दरअसल, इससे पहले यह रिकार्ड दीपक चाहर के नाम था. दीपक चाहर ने 20वें ओवर में 19 रन बनाए थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में एक बार 19 रन बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं.






20वें ओवर में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा रन


सूर्यकुमार यादव- 26 रन, हांगकांग के खिलाफ, 31 अगस्त 2022
दीपक चाहर- 19 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ, 12 नवंबर 2021
रोहित शर्मा- 19 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 6 नवंबर 2018
सूर्यकुमार यादव- 19 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ, 20 फरवरी 2022


20वें ओवर में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन


डेविड मिलर बनाम पाकिस्तान- 28 रन
मार्लोन सैमुएल्स बनाम बांग्लादेश- 28 रन
जॉर्ज बेली बनाम इंग्लैंड- 26 रन
एरोन फिंच बनाम न्यूजीलैंड- 26 रन
ए. हुसैन बनाम इंग्लैंड- 26 रन
सूर्यकुमार यादव बनाम हांगकांग- 26 रन


एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंची टीम इंडिया


वहीं, भारत और हांगकांग मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत धीमी रही, लेकिन सूर्याकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने हांगकांग के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं, भारतीय टीम के 192 रनों के जवाब में हांगकांग की टीम 40 रन पीछे रह गई. इस तरह टीम इंडिया ने 40 रनों से मैच जीतकर सुपर-4 राउंड में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान के बाद दूसरी टीम बनी.


ये भी पढ़ें-


Prasidh Krishna: इंडिया-ए को लगा बड़ा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर


फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार रोहित शर्मा, इस मूवी में निभाएंगे अहम भूमिका; 4 सितंबर को ट्रेलर होगा रिलीज