T20 World Cup 2022 Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी. इसके बाद पाकिस्तान ने सेमीफानल का टिकट कटवाया. इस पूरे टूर्नामेंट मे अब तक भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चमकते हुए सितारे की तरह दिखाई दिए हैं. सूर्या ने अब तक इस टूर्नामेंट की कुल पांच पारियों में 225 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 75 का रहा. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा.


अब तक कैसा रहा परफॉर्मेंस


पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्या की शुरुआत कुछ धीमी हुई थी. उस मैच में उन्होंने 10 गेंदों में 15 रन बनाए थे. इसके बाद उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकला शुरु हुए. अब तक इस टूर्नामेंट की पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन.


10 गेंदों में 15 रन पाकिस्तान के खिलाफ- 23 अक्टूबर, रविवार.


25 गेंदों में 51* रन नीदरलैंड्स के खिलाफ- 27 अक्टूबर, गुरुवार.


40 गेंदों में 68 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 30 अक्टूबर, रविवार.


16 गेंदों में 30 रन बांग्लादेश के खिलाफ- 2 नवंबर, बुधवार.


25 गेंदों में 61* ज़िम्बाब्वे के खिलाफ- 6 नवंबर, रविवार.


2022 में बनाए 1000 से ज़्यादा T20I रन


इस कैलेंडर ईयर सूर्याकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज़्यादा रन बना लिए हैं. इस साल ऐसा करने वाले सूर्या पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 183.4 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. इसके अलावा 2022 में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मालमे में पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिज़वान नंबर दो पर 924 रन के साथ मौजूद है. इस दौरान रिज़वान का स्ट्राइक रेट 122.9 का रहा है.


इसके अलावा किंग कोहली 731 रन के साथ नंबर तीन पर मौजूग हैं और श्रीलंका के पाथुम निसंका 713 रनों के साथ नंबर चार पर बने हुए हैं. वही, ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा इस साल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 701 रन बना चुके हैं.


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन


IPL 2023: शिवम मावी पर दांव लगाएगी गुजरात टाइटंस, कोलकाता जायेंगे लॉकी फर्ग्यूसन