ICC Awards Indian Cricketers: अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को 'आईसीसी मेंस टी20 आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर' (ICC Men’s T20I Cricketer of the Year) का खिताब दिया. भारतीय क्रिकेट टीम के सूर्यकुमार यादव लंबे वक़्त से आईसीसी रैंकिंग में अव्वल नंबर बने हुए हैं. सूर्या के अलावा आईसीसी ने कई और भारतीय खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड्स दिए हैं. 


सूर्या को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर का कैप' भी मिला. तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को भी 'टी20 आई टीम ऑफ द ईयर' का कैप का दिया गया. इसके अलावा भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कैप' दिया गया. जडेजा को यह कैप टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया. 


फिर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 'आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर' का कैप दिया गया. 


टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार


बता दें कि आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक भारतीय टीम 264 रेटिंग के साथ टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में अव्वल नंबर पर बनी हुई है. इससे पहले भी टीम इंडिया पहले नंबर ही मौजूद थी.  


टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तरफ देख रही है टीम इंडिया 


टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 01 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 05 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद भारतीय टीम पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. फिर टीम की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ 09 जून को होगी. इसके बाद टीम इंडिया तीसरा मैच मेज़बान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. भारत शुरुआती तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. 


फिर मेन इन ब्लू की ग्रुप स्टेज की चौथी और आखिरी भिड़ंत 15 जून को कानाडा के खिलाफ होगी. यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


ICC Rankings: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास नंबर वन का खिताब बरकरार, वेस्टइंडीज़ ने लगाई बड़ी छलांग