Suryakumar Yadav IND vs NZ: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर चमकते हुए दिखाई दिए. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों में 217.65 के स्ट्राइक रेट से 111 रनों की पारी खेली. सूर्या की इस पारी में कुल कुल 11 चौके और 7 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 2022 के कैलेंडर ईयर में 11वीं बार टी20 इंटरनेशनल में 50 प्लस स्कोर बनाया.


रिज़वान के रिकॉर्ड के आए करीब


पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने टी20 इंटरनेशनल में 2021 के कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 13 बार  50 प्लस रन बनाए थे. अब सूर्या 11 बार 50 प्लस रन बनाकर इस मामले में नंबर दो पर आ गए हैं. मौजूदा वक़्त में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर पर मौजूद हैं. वहीं, मोहम्मद रिज़वान दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. आइए जानते हैं अब तक कितने बल्लेबाज़ एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 50 प्सल रन बना चुके हैं.



  • मोहम्मद रिज़वान- 2021 के कैलेंडर ईयर मोहम्मद रिज़वान टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 13 बार 50 प्लस रन बना चुके हैं.

  • सूर्यकुमार यादव- भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. सूर्या 2022 के कैलेंडर ईयर में अब तक कुल 11 बार टी20 इंटरनेशनल में 50 प्लस रन बना चुके हैं.

  • बाबर आज़म- पाकिस्तान टीम के मौजूद कप्तान बाबर आज़म ने 2021 के कैलेंडर ईयर में 10 बार टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी प्लस रन बनाए थे.

  • मोहम्मद रिज़वान- 2022 के कैलेंडर ईयर में भी मोहम्मद रिज़वान अब तक टी20 इंटरनेशनल में 10 बार 50 से अधिक स्कोर बना चुके हैं.

  • विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान इस साल शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब इस साल टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 9 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है.    


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: 6 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत तो फैंस ने किया ट्रोल, सैमसन को लेकर शेयर किए दिलचस्प मीम्स


IND vs NZ 2nd T20I: दूसरे मैच में संजू को जगह न मिलने पर भड़के फैंस, ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन