Suryakumar Yadav IND vs WI: 'जो मैंने कभी नहीं किया वह कर रहे हैं सूर्या', पढ़ें डिविलियर्स ने तारीफ के साथ क्या बताई बड़ी चुनौती
Suryakumar Yadav IND vs WI: सूर्यकुमार को भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है. डिविलियर्स ने इससे पहले सूर्या की तारीफ करते हुए बताया कि उन्हें किस चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
Suryakumar Yadav India vs West Indies 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी. तीन मैचों की इस सीरीज के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है. सूर्या टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन उन्हें वनडे फॉर्मेट में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिल सकता है. विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने सूर्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो शॉट मैं नहीं खेल सका, वो सूर्या खेल रहे हैं. उन्होंने बताया सूर्यकुमार के सामने करियर के दौरान क्या चुनौती आएगी.
डिविलियर्स ने सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की. इंडिया टुडे पर छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह अद्भुत है. वे ऐसे शॉट लगा रहे हैं, जो मैंने कभी नहीं लगाए. जब वे खेल रहे होते हैं तो उन्हें देखना अच्छा लगा है. मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ आना बाकी है. वे भविष्य में और भी बेहतर खिलाड़ी होंगे. उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है. उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती सभी फॉर्मेट्स में कंसिस्टेंसी को बरकरार रखना होगा.
सूर्या टीम इंडिया के लिए तीन फॉर्मेट्स में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला है. वहीं 23 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 21 पारियों में 433 रन बनाए. सूर्या ने वनडे में 2 अर्धशतक लगाए हैं. वे भारत के लिए 48 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1675 रन बना चुके हैं. इस दौरान 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 117 रन रहा. सूर्या ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएगा. पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में आयोजित होगा. इसके बाद 29 जुलाई को दूसरा मैच भी यहीं खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: वॉलीबॉल खेलते नजर आए विराट कोहली, वीडियो में देखें टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कैसे की मस्ती