IND Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक की बदौलत ना सिर्फ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि वह बेहद ही खास मुकाम हासिल करने में कामयाब हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं सूर्यकुमार एक साल में टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.


सूर्यकुमार यादव ने अपनी 33 गेंद पर खेली गई 50 रन की पारी की बदौलत शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है. सूर्यकुमार ने अपनी रन संख्या 732 पहुंचा ली है. इससे पहले शिखर धवन ने साल 2018 में 689 रन बनाये थे. सूर्यकुमार एक साल में 700 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा और औसत 40 से ज्यादा रहा है.


सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम 6.1 ओवर में 17 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. वह अपने पहले स्कोरिंग शॉट पर भाग्यशाली रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने दिखाया कि अगर कोई बल्लेबाज फॉर्म में हो तो वह किस तरह बल्लेबाजी करता है. केएल राहुल के साथ साझेदारी में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर सारा दबाव सोख लिया.


छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा


अपनी पारी में 3 छक्के जमाकर सूर्य ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के जमाने के मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (42 छक्के 2021) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल (41 छक्के 2021) को पीछे छोड़ दिया. इस साल सूर्य अब तक 45 छक्के मार चुके हैं.


सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.


(एजेंसी के इनपुट के साथ)


IND vs SA: अपनी धीमी पारी को लेकर KL Rahul ने दी प्रतिक्रिया, पिच को बताया बेहद कठिन