Suryakurmar Yadav All Time T20I Ranking: टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने की आदत पड़ गई है. जब से उन्होंने भारत की टी20 टीम में पदार्पण किया है वह नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. सूर्यकुमार बीते छह महीने में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जड़ चुके हैं. इतने कम अंतराल पर टी20 में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज ने 3 शतक नहीं लगाए हैं. वह आईसीसी की टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में मौजूदा समय में शीर्ष पर हैं. भारत अगली टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास टी20 बल्लेबाजों की ऑल टाइम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने का मौका होगा. 


सूर्या की मौजूदा टी20 रैंकिंग


आईसीसी की टी20 बल्लेबाजों की मौजूदा रैंकिंग को देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव 908 रेटिंग्स पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं. वह जून 2022 में पहली बार टी20 की रैंक में शीर्ष पर पहुंचे थे. इस दौरान मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव की बीच रोचक जंग देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों ने कई बार एक दूसरे को रिप्लेस किया. लेकिन बीते कुछ समय से सूर्यकुमार यादव लगातार टी20 में पहले स्थान पर बने हुए हैं. मोहम्मद रिजवान 836 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सूर्या इस समय रिजवान से काफी आगे निकल गए हैं. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले ने धमाल मचाया तो वह आईसीसी की बल्लेबाजों की ऑल टाइम टी20 रैंक में टॉप पर पहुंच जाएंगे. 


ऑल टाइम टी20 की बैटिंग रैंकिंग्स


मौजूदा समय में आईसीसी की ऑल टाइम टी20 बैटिंग रैंकिंग्स को देखा जाए तो इंग्लैंड के डेविड मलान शीर्ष पर हैं. उनके 915 रेटिंग्स पॉइंट्स है. टी20 बल्लेबाजों की ऑल टाइम रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के बैटर से 7 अंक पीछे हैं. उनके 908 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर सूर्या 8 अंक और हासिल करते हैं तो वह ऑल टाइम टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल ऑल टाइम टी20 रैंकिग्स में टॉप-10 में भारत के सिर्फ केएल राहुल शामिल हैं और उनकी 10वीं रैंक है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, वनडे में यह करिश्मा करने वाला भारत सिर्फ दूसरा देश


Team India: अक्षर पटेल की जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस, रवींद्र जडेजा पर मंडराया टीम से बाहर होने का खतरा!