Suryakumar Yadav IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया है. लेकिन हार्दिक पांड्या खाली हाथ रह गए. वे कप्तान तो छोड़िए उपकप्तान भी नहीं बन सके. जबकि पांड्या सीनियर खिलाड़ी हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में अहम बदलाव देखने को मिले हैं.


रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद टीम इंडिया को कप्तान की तलाश थी. भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया था. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्या को मौका मिला है. सूर्या अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन कप्तानी के मामले में थोड़ा नए हैं. टीम इंडिया की बात करें तो हार्दिक, सूर्या के सीनियर हैं. लेकिन फिर भी खाली हाथ रह गए.


टी20 में ऐसा रहा है सूर्या का रिकॉर्ड -


अगर सूर्या के टी20 रिकॉर्ड को देखें तो वे भारत के लिए 68 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 2340 रन बनाए हैं. सूर्या ने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 117 रन रहा है. सूर्या का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने  289 मैचों में 7513 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं.


खाली हाथ रह गए हार्दिक पांड्या -


ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वे खाली हाथ रह गए. पांड्या वनडे और टी20 टीम का हिस्सा जरूर हैं. लेकिन किसी भी लीडरशिप की भूमिका से दूर हो गए हैं. वे कप्तान तो छोड़िए उपकप्तान भी नहीं रहे. पांड्या भारत के लिए अभी तक 100 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1492 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 84 विकेट भी झटके हैं.


यह भी पढ़ें : Team India Announced: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान