IND vs SL: सूर्या नहीं हार्दिक ही बनने वाले थे कप्तान, जानें क्यों BCCI की मीटिंग में पलट गया गेम
Hardik Pandya IND vs SL: हार्दिक पांड्या के साथ से कप्तानी का अच्छा मौका निकल गया. टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के लिए सूर्या को टी20 कप्तान बना दिया.
Hardik Pandya IND vs SL: हार्दिक पांड्या अनुभवी होने के बावजूद टीम इंडिया के टी20 कप्तान नहीं बन सके. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी दे दी गई. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में सूर्या भारत की कप्तानी करेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या ही टीम के कप्तान बनने वाले थे. लेकिन बीसीसीआई से जुड़े तीन अहम लोगों ने सूर्या को चुना. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों से भी रीव्यू लिया गया था.
आज तक की एक खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मीटिंग की थी. इस मीटिंग में रोहित शर्मा, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल थे. इन दोनों ने सूर्या के नाम पर मुहर लगाई थी. पांड्या अनुभवी और सीनियर होने के बावजूद पीछे रह गए.
पांड्या के हाथ से क्यों निकला कप्तानी का मौका -
रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते हैं. वे निजी कारणों से इस सीरीज से बाहर रहना चाहते हैं. यह बात बोर्ड को पता चली. इसकी जानकारी मिलते ही सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बना दिया गया. रोहित और अगरकर, सूर्या को लेकर सहमत थे. गौतम गंभीर ने भी सूर्या का ही नाम लिया. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों से भी राय ली गई. इस तरह पांड्या पीछे रह गए.
ऐसा रहा है पांड्या-सूर्या का कप्तानी रिकॉर्ड -
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों ही टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 16 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान 10 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. एक मैच टाई रहा था. सूर्या ने 7 मैचों में कप्तानी की है और 5 जीते हैं. वहीं दो मैचों में हार का सामना किया है. भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच महेंद्र सिंह धोनी ने खेले हैं. उन्होंने 72 मैचों में कप्तानी की है.
यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja IND vs SL: जडेजा के लिए बंद होने वाला है टीम इंडिया का रास्ता? ये खिलाड़ी ले सकता है जगह