Suryakumar Yadav Catch Controversy: भारत की टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत को 2 सप्ताह भी नहीं बीते हैं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर विश्व विजेता होने का तमगा हासिल किया था. विश्व कप खत्म होने के कई दिन बाद तक सूर्यकुमार का वह कैच विवाद का कारण बना रहा था जो उन्होंने बाउंड्री पर भागते हुए लपका था. बाद में एक दूसरा वीडियो सामने आया जिसमें सूर्या का कैच बिल्कुल क्लीन नजर आ रहा था. कई दावे किए गए कि सूर्यकुमार यादव के इसी कैच ने भारत को मैच जिताया, मगर अब एक नया दावा किया जा रहा है कि भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्या के कैच का नहीं बल्कि विराट कोहली द्वारा लगाए गए एक चौके का था.


क्या है मामला?


दरअसल जब सूर्यकुमार यादव के कैच को बारीकी से परखा गया तब काफी लोगों ने दावा किया था बाउंड्री को पीछे की ओर खिसका दिया गया था. मगर यह बाउंड्री विवाद अब विराट कोहली के एक शॉट से जुड़ गया है. भारत की पारी के पहले ही ओवर में कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी थी. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने मैदान में सामने की ओर शॉट लगाया. एनरिक नॉर्टजे ने स्लाइड लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी इसी स्लाइड के कारण बाउंड्री रेखा पीछे की ओर खिसक गई थी.


हालांकि नॉर्टजे चौका तो नहीं रोक पाए, लेकिन बाउंड्री का पीछे खिसकना दक्षिण अफ्रीका की हार का बहुत बड़ा कारण बनने वाला था. दक्षिण अफ्रीकी पारी की बात करें तो टीम को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे. हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेला, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के करीब भागते हुए कैच पकड़ लिया था. सूर्या के कैच वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैदान पर रस्सी के निशान की तुलना में असल बाउंड्री रेखा पीछे की ओर खिसकी हुई थी.


यह भी पढ़ें:


GAUTAM GAMBHIR SALARY: गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ से ज़्यादा मिलेगी सैलरी? जानें कितना होगा फर्क