IND vs NZ: शतकीय पारी के बाद सूर्या बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया क्या था न्यूजीलैंड के खिलाफ 'गेम प्लान'
Suryakumar Yadav Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' सूर्यकुमार ने कहा कि हमारी रणनीति साफ थी. हमारी सोच थी कि ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी करनी है.
![IND vs NZ: शतकीय पारी के बाद सूर्या बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया क्या था न्यूजीलैंड के खिलाफ 'गेम प्लान' Suryakumar Yadav century Player of the match 2nd T20 match India vs New Zealand IND vs NZ: शतकीय पारी के बाद सूर्या बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया क्या था न्यूजीलैंड के खिलाफ 'गेम प्लान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/71e7d086ab793e541a005c5ad0270a051668945497529428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav IND vs NZ: भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं, इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस भारतीय बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े.
'हमारी नजर 170-175 रनों पर थी'
इस मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमारी रणनीति साफ थी. जब मैं बल्लेबाजी करने गया, उस वक्त हमारी पारी 12वें ओवर में थी. उस वक्त हमारी सोच थी कि ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी करनी है. साथ ही उस वक्त हमारी नजर 170-175 रनों पर थी. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने अपने शॉट सलेक्शन पर कहा कि यह इंटेट की बात है, आपको अपना गेम एंजॉय करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह इन शॉट पर काफी काम करते हैं. इस वजह से मैच के दौरान वह ऐसे शॉट खेल पाते हैं.
'यहां खेलने का अनुभव शानदार'
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड मे खेलने पर कहा कि यहां खेलने का अनुभव शानदार रहा. यह मैच बिना किसी बाधा के 20-20 ओवर का खेला जा सका. वहीं, इस मैच को जीतकर हम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा इस बारे में नहीं सोचता हूं कि क्या होने वाला है. मेरा खुद का अपना गेम प्लान होता है, फिलहाल मेरा यह गेम प्लान काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में खेलना यादगार अनुभव है, यहां के दर्शक शानदार हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)