Suryakumar Yadav Record Century England vs India, 3rd T20I Nottingham: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. दिलचस्प बात यह रही कि सूर्या ने इस पारी में हर तरफ से रन बटोरे. उनकी तूफानी बैटिंग के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर एबी डिविलियर्स को याद किया. सूर्या के रूप में टीम इंडिया को पहला 360 डिग्री प्लेयर मिल गया है.
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारतीय खेमा 20 ओवरों में 198 रन ही बना सका. इस दौरान सूर्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. उनका यह स्कोर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले रोहित शर्मा ने 118 रन बनाए थे. वहीं रोहित नाबाद 111 रनों की भी पारी खेल चुके हैं.
सूर्यकुमार ने नॉटिंघम में खेले गए टी20 मैच में हर तरफ से रन बटोरे. उनकी इस तूफानी पारी के बाद फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: सूर्यकुमार के शतक के बावजूद तीसरे मैच में हारा भारत, टी20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
IND vs ENG 2nd T20: बल्ले से फेल विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान किया डांस, देखें वीडियो