Suryakumar Yadav Childhood Coach Job: सूर्यकुमार यादव अपने क्रिकेट करियर के चरम पर हैं और भारत की टी20 टीम के कप्तान बन गए हैं. लेकिन उनके बचपन के कोच, अशोक असवाल्कर (Ashok Aswalkar) के जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. दरअसल कुछ समय पहले तक अशोक प्रति महीना 41 हजार रुपये की सैलरी ले रहे थे, लेकिन अब वो पाई-पाई के लिए मोहताज हैं. नौकरी से हाथ धोने के कारण सूर्या के करियर की नींव रखने वाले अशोक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में अपने शिष्य को मैसेज भी किया है.


10 हजार रुपये में गुजारा


सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक असवाल्कर 1989-1990 के समय से भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के ग्राउंड पर काम कर रहे थे. यहां उन्हें 2 अलग-अलग रोल अदा करने के लिए 41 हजार रुपये की तंख्वाह मिलती थी. अशोक ने बताया, "मैं जगन्नाथ फांसे के असिस्टेंट ग्राउंड्समैन और कोच के रूप में काम कर रहा था. मैंने यहां 3 हजार प्रतिमाह तंख्वाह पर नौकरी शुरू की थी, लेकिन अब 24 साल बाद दिसंबर 2023 में मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है. मैं ग्राउंड्समैन की नौकरी के लिए 26 हजार और एक कोचिंग जॉब के लिए अलग से 15 हजार रुपये कमा रहा था."


सूर्यकुमार ने लिया एक्शन


नौकरी गंवाने के बाद असवाल्कर ने चेम्बुर में एक कोच की नौकरी शुरू की है, जहां उन्हें प्रतिमाह केवल 10 हजार रुपये की तंख्वाह मिलती है. मुश्किल समय में उन्होंने अपने शिष्य सूर्यकुमार यादव को मैसेज किया. इस मैसेज में उन्होंने सूर्या को नौकरी खोने के बारे में बताया और यह भी खुलासा किया कि उन्हें किस व्यक्ति के कारण नौकरी से निकाला गया था. असवाल्कर को अपमानित किया गया और इसके प्रतिक्रिया स्वरूप सूर्यकुमार यादव ने उस व्यक्ति से बात करना बंद कर दिया है.


गलतफहमी के कारण गई नौकरी


ASMC के प्रधान रमाकांत साहू का कहना है कि अशोक असवाल्कर की नौकरी गलतफहमी के कारण गई है. उन्होंने बताया - अशोक पिछले सीजन तक हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन तभी कुछ हुआ. कुछ गलतफहमी हुई, हम उनके साथ काम जारी रखना चाहते थे, लेकिन वो किसी कारणवश नाखुश थे. वो अचानक एक टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर चले गए थे. अशोक का कहना था कि वे किसी काम के सिलसिले में अपने निवास स्थान जा रहे हैं, लेकिन 3-4 सप्ताह बीतने के बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया था. हम उन्हें दोबारा कोच के तौर पर अपने साथ जोड़ने को तैयार हैं और वे अक्टूबर में शुरू हो रहे नए सीजन से दोबारा जॉइन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IND VS SL: देखो, ऐसे करते हैं बैटिंग..., श्रीलंका जाते ही एक्शन में हेड कोच गंभीर; संजू सैमसन को दिया गुरुमंत्र