(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: 'गार्डन में घूमेगा तो...' यशस्वी जायसवाल की पोस्ट पर सूर्यकुमार के कमेंट ने मचाई खलबली!
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ी अमेरिका से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. अब यशस्वी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
Suryakumar Yadav comment on Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. यशस्वी इस समय अमेरिका में भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच यशस्वी जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिस पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर तहलका मचा दिया है. यशस्वी जायसवाल की पोस्ट के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के कमेंट पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
यशस्वी की पोस्ट पर सूर्यकुमार का कमेंट
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार 28 मई को इंस्टाग्राम पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मजेदार अंदाज में चिढ़ाया. दरअसल, जायसवाल ने न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी की सड़कों पर घूमते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस पर सूर्यकुमार ने जायसवाल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के गुस्से की याद दिला दी.
View this post on Instagram
सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जायसवाल की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि कहीं ये "संभल के गार्डन में घूमेगा तो पता है ना". इस कमेंट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
सूर्या का ये कमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जुड़ा हुआ है. उस दौरान रोहित शर्मा खिलाड़ियों को मैदान पर आराम से घूमते देख काफी गुस्से में आ गए थे. उन्होंने फील्डरों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी थी. रोहित का ये "गार्डन में घूमने" वाला डायलॉग स्टंप माइक पर कैद हो गया था और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
टी20 वर्ल्ड कप में जायसवाल के खेलने पर दुविधा
युवा प्रतिभाशाली जायसवाल को भारतीय टीम की शुरुआती 15 में तो चुना गया है, लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि उन्हें अंतिम एलेवेन में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं. विराट कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में ये संभावना है कि भारत रोहित शर्मा के साथ कोहली को ही पारी की शुरुआत कराए. इस स्थिति में टीम शिवम दुबे जैसे विशेष फिनिशर को शामिल कर सकती है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान