Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन...
Suryakumar Yadav On Future: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती. हालांकि, इसके बाद वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
![Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन... Suryakumar Yadav committed to play all the 3 formats for India here know latest sports news Suryakumar Yadav: भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/ed79b5b6095581605f5e4a018a079efb1723310466434428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav On Career: पिछले दिनों भारतीय टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती. हालांकि, इसके बाद वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है. भारतीय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव लगातार खेलते रहे हैं, लेकिन वनडे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं.
बहरहाल, इस बीच सूर्यकुमार यादव ने अपना फ्यूचर प्लान बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों फॉर्मेट को लेकर उनकी सोच क्या है? टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह महज भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते, बल्कि वनडे और टेस्ट में भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि आगामी दिनों में सूर्यकुमार यादव को टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कितने मौके मिलते हैं, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का करियर
सूर्यकुमार यादव ने 71 टी20 मैचों के अलावा 37 वनडे और 1 टेस्ट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 168.65 की स्ट्राइक रेट और 42.67 की एवरेज से 2432 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने रिकॉर्ड 4 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 20 बार पचास रनों का आकड़ा पार किया है. वहीं, वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 105.03 की स्ट्राइक रेट और 25.77 की एवरेज से 773 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के नाम 4 अर्धशतक दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को क्यों मिलना चाहिए सिल्वर मेडल, सचिन तेंदुलकर ने डिटेल में समझाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)