Asia Cup 2022: बुधवार को टीम इंडिया मे एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मैच में हांगकांग को हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. दरअसल, भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था, लेकिन 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने मैच बदल दिया. इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के जड़े.


'आप बोल रहे हो कि केएल राहुल भाई को नहीं खिलाना चाहिए...'


अब सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार ने भारतीय बल्लेबाज सवाल किया कि आपके कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट वह नए-नए प्रयोग करते रहेंगे, तो क्या उस प्रयोग के तहत किसी मैच में आप रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. पाकिस्तानी पत्रकार के इस सवाल पर सूर्याकुमार यादव ने कहा कि तो आप बोल रहे हो कि केएल राहुल भाई को नहीं खिलाना चाहिए? उन्होंने कहा कि केएल राहुल चोट से उबर कर आए हैं, उन्हें फॉर्म में आने में वक्त लगेगा. जहां तक मेरा सवाल है मैंने पहले भी कहा कि मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं. मैंने अपने कप्तान और कोच को बोलकर रखा है कि मुझे किसी भी नंबर पर बैटिंग करवा लो, लेकिन मुझे खेलना का मौका जरूर दो.


सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में जड़े 4 छक्के


गौरतलब है कि हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी की. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी 3 ओवर में 52 रन बना डाले. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, भारतीय टीम इस जीत के साथ ही सुपर-4 राउंड में पहुंच गई. इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs HK: T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में रोहित के बराबर पहुंचे विराट, बैटिंग एवरेज में भी हैं बेस्ट


Watch: हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने जीत लिया दिल, दुबई स्टेडियम में घुटनों के बल बैठकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज