IND vs AUS 2022: सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल का किया बचाव, कहा- इंजरी से वापस आया है, थोड़ा वक्त तो मिलना चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल का बचाव किया है.
Suryakumar Yadav On Harshal Patel: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा. पहले T20 मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. खासकर, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. पहले T20 मैच में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के 8 ओवर में 101 रन बने. जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों ने भारतीय गेंदबाजों पर खूब सवाल उठाए.
'इंजरी से वापस आया है, थोड़ा वक्त तो मिलना चाहिए'
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए. जिसके बाद इस तेज गेंदबाजी की काफी आलोचना हुई. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल का बचाव किया है. नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हर्षल पटेल इंजरी से वापस आया है, उस वजह से थोड़ा वक्त तो मिलना चाहिए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. हालांकि, हर्षल पटेल ने इस मैच से वापसी की, लेकिन इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
'हर्षल पटेल के वैरिएशन को पढ़ना आसान नहीं'
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा. हालांकि, गुरूवार को बारिश के कारण दोनों टीमें ट्रेनिंग नहीं कर पाई. वहीं, इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने हर्षल पटेल पर जमकर बात की. उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल शानदार गेंदबाज हैं. खासकर, हर्षल पटेल के वैरिएशन को पढ़ना आसान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हर्षल पटेल की गेंद नेट्स में जब भी खेलता हूं तो बाकी बल्लेबाजों से कहता हूं कि इस गेंदबाज के खिलाफ आप पहले से शॉट तय नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: नागपुर का मौसम बिगाड़ सकता है दूसरे टी20 का खेल, नहीं हुआ मैच तो वापस करना होगा पैसा