Suryakumar Yadav Interview: सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में जो करिश्मा किया वह दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया. उन्होंने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गदर मचाते हुए सबसे ज्यादा 1164 रन कूटे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़े. सूर्यकुमार यादव इस वर्ष को सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त करेंगे. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है. इतने कम समय में वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे. क्रिकेट के सीमित प्रारूप में धमाल मचाने के बाद सूर्यकुमार यादव अब टेस्ट के लिए भी तैयार हैं. इसका खुलासा उन्होंने इंटरव्यू में किया है. साक्षात्कार के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब टीम इंडिया में उनका चयन नहीं होता था तो वह कैसा फील करते थे. 


चयन न होने पर खीझ जाता था


सूर्यकूमार यादव ने 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. यह सच है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देर से मौका मिला. इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में धूम मचा चुके थे. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं होता था तो मैं यह नहीं कहूंगा कि खीझ जाता था. मैं यह सोचता था कि अगले स्तर पर जाने के लिए मुझे अलग से क्य करना होगा? इसलिए मैंने कड़ी मेहनत करना जारी रखी. इसके अलावा आपको अपने खेल का आनंद भी लेना होता है. इसलिए आप क्रिकेट खेलते हैं. मैं जानता था कि अगर मैं अपने रिजल्ट पर ध्यान न दूं और खेल पर फोकस करूं तो एक न एक दिन मैं राष्ट्रीय टीम जगह बनाऊंगा.


टेस्ट के लिए तैयार


भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया का क्या वह टेस्ट क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तैयार हैं? उन्होंने कहा, मैंने रेड बॉल से आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया. पांच दिन के खेल में आपके सामने जटिल और रोमांचक परिस्थितियां होती हैं. उन चुनौतियों का आप सामना करते हैं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हूं. 


यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, 145 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा


AUS Vs SA: 17.50 करोड़ में बिकने के बाद ग्रीन ने बिखेरा जलवा, पहली बार हासिल किए 5 विकेट