Suryakumar Yadav Eye On Test Team: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित फॉर्मेट के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है. बीते महीने ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने प्रभावशाली बैटिंग की. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शतक जड़ा. उन्होंने बहुत कम समय में दुनिया के प्रतिष्ठित बल्लेबाजो के बीच अपनी जगह बना ली. पिछले 75 दिनों से वह टीम इंडिया के साथ रहे. इस दौरान जब उन्होंने ब्रेक लिया तो भी क्रिकेट से दूर नहीं रहेंगे. सू्र्या ने कहा है कि वह रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में खेलेंगे.


मुंबई के लिए खेलेंगे सूर्यकुमार


सूर्यकुमार यादव ने ऐसा फैसला लिया है जिससे दीगर खिलाड़ियों को सीख लेनी चाहिए. 20 दिसंबर से मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के चयन के लिए उपलब्ध बताया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एमसीए के अजिंक्य नायक ने कहा, सूर्यकुमार ने हमें बताया है कि वह दूसरे रणजी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुंबई ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ पहले रणजी मैच के लिए आज टीम का ऐलान कर दिया. रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे. सीमित प्रारूप में अपने आपको स्थापित कर चुके सूर्यकुमार यादव की नजर अब रेड बॉल क्रिकेट पर है. उनकी नजर भारतीय टेस्ट टीम पर है. यह वजह है कि वह रणजी ट्रॉफी खेलने से चूकना नहीं चाहते हैं. 


सूर्या का कमाल


साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की बैटिेंग आकर्षण का केंद्र रही. इस वर्ष उन्होंने 31 मैचों की सभी पारियों में सर्वाधिक 1164 रन बनाए हैं. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 2022 में अभी तक एक हजार रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है. सूर्या ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए, उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन रहा. उन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत मार्च 2021 में की थी. 


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित शर्मा बांग्लादेश से मिली हार पर बोले- 'हमें सोचने की जरूरत है कैसे बैटिंग करनी है...


IND vs BAN: चोटिल ऋषभ पंत कुछ दिन रहेंगे टीम के साथ, BCCI इस मामले पर लेगा फैसला