Suryakumar Yadav ने 'T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बनते ही रचा इतिहास, धोनी-द्रविड़ से जुड़ी खास लिस्ट में बनाई जगह
Suryakumar Yadav Team India: सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. वे टी20 फॉर्मेट में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
Suryakumar Yadav Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने दमदार परफॉर्मेंस के दम पर नाम बना लिया है. सूर्या ने अपनी प्रतिभा की वजह से टीम इंडिया में भी जगह पक्की कर ली है. वे टी20 फॉर्मेट में विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने वनडे में भी अपना दम दिखाया है. सूर्या के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा था. इसके लिए आईसीसी ने उन्हें मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस अवॉर्ड को हासिल कर करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. वे टी20 में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनते ही इतिहास रच दिया. वे आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी4 और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में जगह बना ली है. द्रविड़ टेस्ट फॉर्मेट में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. वहीं धोनी वनडे फॉर्मेट में यह अवॉर्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. धोनी को 2008 में यह अवॉर्ड मिला था. जबकि द्रविड़ को 2004 में यह खिताब मिला था.
द्रविड़ को टेस्ट फॉर्मेट के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर मिला था. अगर उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 12288 रन बनाए हैं. इस दौरान द्रविड़ ने 5 दोहरे शतक औक 36 शतक जड़े हैं. वे 63 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 270 रन रहा है. वहीं धोनी को वनडे फॉर्मेट के लिए यह अवॉर्ड मिला था. अगर धोनी के वनडे करियर पर नजर डालें तो वह भी काफी अच्छा रहा. उन्होंने 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन रहा है.
ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले भारतीय -
- टेस्ट - 2004 में राहुल द्रविड़
- वनडे - एमएस धोनी 2008 में
- टी20 इंटरनेशनल - सूर्यकुमार यादव 2022 में
𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗜𝗖𝗖 𝗠𝗲𝗻'𝘀 𝗧𝟮𝟬𝗜 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗬𝗲𝗮𝗿 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
Congratulations @surya_14kumar 👏🏻👏🏻#TeamIndia pic.twitter.com/YdgWWxvkAW
यह भी पढ़ें : KL Rahul और Athiya Shetty को कोहली ने गिफ्ट की 2 करोड़ की BMW कार, धोनी ने तोहफे में दी 80 लाख की बाइक!