Watch: ‘ऑर्डर मेरे को नहीं दो...’, वायरल वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने फैन को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला
Suryakumar Yadav: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव डगआउट में बैठकर कुछ खाते हुए दिख रहे थे.
![Watch: ‘ऑर्डर मेरे को नहीं दो...’, वायरल वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने फैन को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला Suryakumar Yadav got angry on fan for Viral dugout eating video gave reply know details Indian Cricket team ODI World cup 2023 Watch: ‘ऑर्डर मेरे को नहीं दो...’, वायरल वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने फैन को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/7ead2f5d3f64e580c06383686ba4a0c31697449162609582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav Angry On Fan: सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. लेकिन टीम कॉम्बीनेशन के चलते उन्हें अब तक किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर सूर्या का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हुआ था, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खा रहे थे. अब एक फैन ने सूर्या की इस वीडियो पर रिएक्शन दिया, जिससे भारतीय बल्लेबाज़ नाराज़ दिखे और उन्होंने फैन को फटकार लगाते हुए जवाब दिया है.
सूर्या का जवाब तेज़ी से वायरल हो रहा है. फैन ने सोशल मीडिया पर सूर्या की डगआउट में खाने वाली वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “सर डगआउट में बैठकर क्या खाते रहते है, ग्राउंड पर जाकर 2-4 छक्के मारकर आओ.” जिसका जवाब देते हुए सूर्या ने लिखा, “ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी (Swiggy) पर दे भाई.”
Order mereko nahi Swiggy pe de bhai https://t.co/ggeOOIRODp
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 16, 2023
फैंस ने सूर्या के जवाब पर दिए फनी रिएक्शन
बता दें कि सूर्या के जवाब पर फैंस ने बेहद ही दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने मीम शेयर करते हुए लिखा, “क्या किए? कूट दिए.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “सर ये ऑर्डर आप ही पूरा कर सकते हैं स्विगी वाले नहीं.” इसी तरह कई लोगों ने भी सूर्या के जवाब पर रिएक्शन दिए. देखें...
Surya Bhai got no chill 🤣 pic.twitter.com/mbDXCvKnxE
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 16, 2023
Sir ye order Aap hi poora kar sakte hai Swiggy Wale nahi
— Nishi Patel (@Nishi_45) October 16, 2023
Best Reply…Ha ha ha… 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/SMLg0LCzBn
— K.P.Prabha Reddy (@PrabhaReddykp) October 16, 2023
विश्व कप में तीन मैच खेल चुकी है टीम इंडिया
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व कप में तीन मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें टीम ने तीनों में ही जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को, दूसरा अफगानिस्तान को और तीसरा पाकिस्तान को हराया. भारत ने तीनों ही मैच रनों का पीछा करते हुए जीते हैं, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, अफगानिस्तान को 8 विकेट से और पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी.
वहीं टीम अपना चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)