Suryakumar Yadav Birthday T20 Century Team India: भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव कई मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. सूर्यकुमार ने इंडियन प्रीमियर लीग में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच मुकाबले में शतक जड़ा दिया था. सूर्या आज (14 सितंबर) अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पढ़िए सूर्यकुमार से जुड़े कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड के बारे में...


टीम इंडिया जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान टी20 सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम में खेला गया. इस दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाए. इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए. पंत महज 1 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रोहित 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली भी 11 रन बनाकर चलते बने. 


भारत के लिए नंबर 4 पर सूर्यकुमार बैटिंग करने आए. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की. सूर्या ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. सूर्या के अलावा इस मैच में भारत  के लिए कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. लिहाजा टीम इंडिया 17 रनों से हार गई. भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे. भारतीय टीम भले ही हार गई, लेकिन सूर्या की पारी आज भी नॉटिंघम को याद होगी. 


गौरतलब है कि सूर्यकुमार ने अभी तक 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 811 रन  बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. सूर्या का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly और Jay Shah का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकता है फैसला


VIDEO: Team India ने जब मैच टाई होने पर पाकिस्तान को 'बॉल-आउट' में हराया, सहवाग-उथप्पा ने गेंद से दिखाया था कमाल