Most Hundred In T20: सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. इस भारतीय बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के जड़े. बहरहाल, यह सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 मैचों में अब तक 4 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


सूर्यकुमार यादव ने इस खास फेहरिस्त में बनाई जगह


वहीं, सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में तीसरा शतक जड़ा. इस तरह सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल, वेस्टइंडीज के इर्विन लुईस, ऑस्ट्रेलिया के ऑरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल 2-2 शतक लगा चुके हैं. इन खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गप्टिल ने 2-2 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.


T20 में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज़


रोहित शर्मा- 4


सूर्यकुमार यादव- 3


कॉलिन मुनरो- 3


ग्लेन मैक्सवेल- 3


केएल राहुल- 2


सूर्यकुमार यादव ने तीनों शतक कब और कहां बनाए?


सूर्यकुमार यादव की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में बनाया था. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंटमांगुनी में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. वहीं, आज राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रन बना डाले. इस तरह टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: 7 चौके और 9 छक्के, राजकोट में शतक जड़ सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय


IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, 43वीं पारी में ही किया ये बड़ा कमाल, लेकिन कोहली-बाबर अब भी आगे