Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. यह मैच एडिलेड ओवल में 10 नवंबर (यानी आज) को खेला जाना है. इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश टीम के कप्तान जॉस बटलर ने स्टार भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं और हम उसे आउट करने के लिए बेताब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया था कि जॉस बटलर ने सूर्या के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए स्पेशल मीटिंग बुलवाई थी. आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का रिकॉर्ड.


इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चलता बल्ला


सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ शानदार लय में दिखाई देते हैं. उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी इंग्लैंड के खिलाफ किया था. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत और 195.49 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक रहा है. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का लगाकर अपने करियर का आगाज़ किया था.


टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखा रहे हैं रंग


सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शानदार लय पकड़े हुए हैं. उन्होंने अब तक की कुल पांच पारियों में 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा है. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 68 रनों का रहा है.


सूर्या मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद हैं. इस साल उन्होंने अब तक 1000 से ज़्यादा रन बना लिए हैं. सूर्या ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 28 पारियां खेलते हुए 44.60 के औसत और 186.54 के स्ट्राइक रेट से 1026 रन बना लिए हैं.


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs ENG: नॉकआउट मुकाबले से पहले मिताली राज ने किया इंग्लैंड को खबरदार, बोलीं- उच्च स्तर के बल्लेबाज़ हैं रोहित


IND vs ENG Weather Update: सिडनी में रातभर हुई है तेज बारिश, क्या इससे खराब होगा दूसरा सेमीफाइनल? जानिए मौसम का हाल